क्या आप सच्चा प्यार की तलाश कर रहे हैं, तो आपको पहले एक कुत्ता पालना चाहिए। एक ताजा रिसर्च के अनुसार पालतू कुत्ता आपके सोशल नेटवर्क को बढाने में काफी हेल्पफुल होता है। जिसके चलते आप लोगों के संपर्क में आते हैं। इन्हीं में आपको अपना प्यार भी मिल सकता है, कैसे इसके जवाब में ये रिसर्च कहता है कि 46 फीसदी ब्रिटिशर्स का मानना है कि पेटस से प्यार करना किसी व्यक्ति को अधिक आकर्षक बनाता है। वहीं 49 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी पुरुष पेट लवर्स की ओर अट्रैक्ट होते हैं।
ब्रिटेन के 2,000 व्यक्तियों पर किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि पेट लवर्स को सकारात्मक व्यक्तित्व वाला माना जाता है। सर्वे में शामिल एक-तिहाई यानि 32 फीसदी ब्रिटिश नागरिकों ने माना है कि कुत्ता पालने वाला व्यक्ति वफादार, सहानुभूतिशील और दयालु होते हैं और वे उन पर आसानी से विश्वास कर सकते हैं।
रिसर्च के अनुसार पालतू कुत्ता सिर्फ प्रेम पाने में ही मददगार नहीं होता। बल्कि 46 फीसदी लोगों का मानना है कि कुत्ते के साथ सुबह-सुबह टहलना नए दोस्त बनाने में भी मददगार होता है।
डाइरेक्ट लाइन नाम की एक बीमा कंपनी द्वारा करवाया गया यह सर्वेक्षण ऐसा पहला सर्वेक्षण नहीं है, जिसमें कुत्तों को मनुष्यों के लिए बेहतर सामाजिक संपर्क बनाने में मददगार बताया गया हो। इससे पहले भी कई स्टषडीज ने भी ये प्रूव किया है कि जिन लोगों का अपने पालतू पशु के साथ अच्छाह रिलेशन होता है, उनके सामाजिक संबंध भी बेहतर होते हैं।
Relationship News inextlive from relationship News Desk