हाल ही में स्वीडन ने काम के घंटे घटाकर 6 घंटे कर दिया और लंदन में भी यह प्रस्ताव रखा गया कि काम पर यात्रा के घंटों को भी काम के घंटों के रूप में गिना जाए।
लेकिन क्या वाकई हम इतने व्यस्त होते हैं, क्योंकि 24 घंटे व्यस्त रहने वाली ग्लैमर इंडस्ट्री की हस्तियों को कभी ये शिक़ायत नहीं रहती कि उनके काम के घंटे ज़्यादा हैं।
सलमान ख़ान
सलमान कहते हैं, "मैं परिवार और दोस्तों के साथ फ़िल्में करता हूँ और इसके चलते मुझे कभी परिवार और दोस्तों की कमी महसूस नहीं होती।"
सलमान शूटिंग शेड्यूल पूरा हो जाने के बाद घर पहुंचते हैं और अपने क़रीबियों के साथ समय बिताते हैं।
आजकल ख़ाली समय में सलमान का पसंदीदा शौक ट्वीट करना है। सलमान कहते हैं, "ये मुझे शूटिंग के दौरान भी मेरे चाहने वालों और दोस्तों से जोड़े रखता है।"
शाहरुख़ ख़ान
बादशाह ख़ान सिर्फ़ एक अभिनेता ही नहीं एक सफल बिज़नेसमैन भी हैं।
एक आईपीएल टीम के मालिक शाहरुख़ ख़ान के पास फ़िल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का काम भी है और फिर वो टीवी शो भी करते हैं।
ऐसे में शाहरुख़ 'वर्क बैलेंस' कैसे बनाते हैं?
शाहरुख़ कहते हैं, "मैं सोता बहुत कम हूँ क्योंकि मुझे ब्रांड 'शाहरुख़' के लिए काम करना होता है। आम लोगों के पास 12 घंटे काम के और 12 घंटे सोने के होते हैं लेकिन मेरे पास 20 से 21 घंटे काम के लिए होते हैं।"
अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार बेहद अनुशासित जीवन जीते हैं।
अक्षय कहते हैं, "आजकल फ़िल्मों में काम करने के साथ आपको उनका प्रमोशन भी करना होता है। ऐसे में हमें भी ज़्यादा घंटे काम के लिए निकालने पड़ते हैं।"
लेकिन फ़िटनेस फ़्रीक अक्षय का काम का पसंदीदा समय सुबह है और ऐसे में वो कोशिश करते हैं कि वो ज़्यादा से ज़्यादा काम सुबह के घंटों में ही निपटा लें।
वो कहते हैं, "मैं सुबह 5 बजे भी इंटरव्यू दे चुका हूँ, इससे आप दिनभर के लिए फ़्री हो जाते हो और बाद के ट्रैफ़िक से भी बच जाते हो।"
अक्षय बताते हैं कि वो हर 6 महीने में परिवार के साथ 15 से 20 दिन की छुट्टी पर जाते हैं।
आलिया भट्ट
22 वर्षीया इस अभिनेत्री को वर्क लाइफ़ बैलेंस की कोई शिक़ायत नहीं।
आलिया कहती हैं, "अभी तो मैं यंग हूँ, यही मेरी उम्र है काम करने की और अभी तो मैं बहुत व्यस्त रहना चाहती हूँ।"
आलिया को अभी परिवार के लिए समय की चिंता नहीं है क्योंकि वो जो काम कर रही हैं वो उनके लिए अद्भुत है।
वो कहती हैं, "हां मुझे एक फ़ायदा है कि मेरे दोस्त इसी इंडस्ट्री से हैं तो मुझे अकेलापन नहीं लगता।"
ऐश्वर्या राय
पांच साल बाद सिनेमा के पर्दे पर वापसी कर रही ऐश्वर्या राय के अनुसार, काम और परिवार में बैलेंस बनाना ज़रूरी है और वो इसका ध्यान रखती हैं।
वो कहती हैं, "मैं बेटी अराध्या और परिवार को पूरा समय देती हूँ और मुझे हमेशा कैमरा, सोशल मीडिया या चर्चा में रहना ज़रूरी नहीं लगता।"
ऐश्वर्या कहती हैं, "ये हमें तय करना होता है कि किसे समय मिले किसे नहीं और कौन हमारे लिए ज़्यादा ज़रूरी है।"
वहीं अभिनेता इरफ़ान ख़ान कहते हैं कि परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल है और कई बार उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन ये शो बिज़नेस है और यहां का यही दस्तूर है।
International News inextlive from World News Desk