वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता जब किसी छोटे डैम पर पानी के तेज बहाव में फंस गया और बस वो डूबने ही वाला था कि एक आदमी उसे बचाने के लिए डैम के भीतर उतर आया। उसने कुत्ते को किनारे तो खीच लिया लेकिन डैम की ऊँची साइड वॉल पर चढ़ना उसके लिए नामुमकिन था। इसके बाद तो कुत्ते को बचाने के लिए मदद करने वालों की झड़ी लग गई। इन लोगों ने एक दूसरे के हाथ को कसकर पकड़ा और बनाई एक ह्यूमन चेन। जब इतने सारे लोगों की हिम्मत और इंसानियत आपस में जुड़ेगी तो सफलता कैसे दूर रह सकती है। फाइनली इन सब लोगों ने हाथों हाथ डॉग और उसके पहले हेल्पर को डैम से बाहर निकाल लिया। आप इसमें देख सकते हैं कि इतना अच्छा काम करने के बाद ये सारे लोगो के दिलों को कैसी खुशी मिली।
इसी हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखकर पूरी दुनिया कि कई मिलियन लोगों को यह अहसास कराया कि इंसानियत कभी भी खत्म नहीं हो सकती। डॉग रेस्क्यू का यह वीडियो अब तक करोड़ो लोग देख और शेयर कर चुके हैं।