रूस के ट्रक वापस आना शुरू
यूक्रेन में बिना अनुमति के 220 रूसी ट्रकों के घुसने से पूरे विश्व में खलबली मच गई है. रूस के अनुसार यह ट्रक मानवीय मदद के आधार पर भेजे गए थे लेकिन अमेरिका के रूस को अपने ट्रकों को वापस बुलाने पर जोर दिया. अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि रूस ने अपने ट्रकों को यूक्रेन में भेजकर इस देश की प्रभुसत्ता को ठेस पहुंचाई है. इसके अलावा सूत्रों से यह भी पता चला है कि रशियन सैनिक यूक्रेन के लोगों पर गोलियां चला रहे थे.
यूक्रेन ने कहा सीधा हमला
यूक्रेन की सरकार ने रूस के इस कदम को देश के खिलाफ सीधा हमला बताया है. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय रिस्पॉंस उत्पन्न होगा. नाटो फोर्सेस के अनुसार इस बात के पूरे सुबूत मिल रहे हैं कि रूस विद्रोहियों को मॉस्को को एयर सपोर्ट दे रहा है. इसी बीच जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गई हैं.
ट्रकों में था खाना और पानी
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk