कडी़ चेतावनी दी
जरूरत से ज्यादा भारतीय और विदेशी सामग्री दिखाने के लिए पाकिस्तान के दस टेलीविजन चैनलों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमारए) ने दस मनोरंजक चैनलों पर जुर्माना लगाते हुए उन्हें भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराने की चेतावनी जारी की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दस्तावेज के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय चैनल निर्धारित सीमा से अधिक भारतीय सामग्री प्रसारित कर रहे हैं.
10% विदेशी सामाग्री
जिन चैनलों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें हम टीवी, ऑक्सीजन टीवी, प्ले टीवी, कोहिनूर एंटरटेनमेंट, टीवी वन एंटरटेनमेंट, एनटीवी एंटरटेनमेंट, जीएक्सएम एंटरटेनमेंट, जलवा एंटरटेनमेंट प्रमुख हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पीईएमआरए निगरानी प्रणाली, आचरण और विज्ञापन संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है. देश के निजी चैनलों को महज दस प्रतिशत विदेशी सामग्र्री प्रसारित करने का अधिकार है. इस दस प्रतिशत में से साठ प्रतिशत भारतीय और 40 प्रतिशत अंग्र्रेजी सामग्र्री होनी चाहिए.
International News inextlive from World News Desk