ब्राजील के फेमस फुटबॉलर प्लेयर पेले ने कहा है कि वह क्रिटिकली इल नहीं हैं. इसके साथ ही उन रयूमर्स पर फुलस्टॉप लग गया है जो पेले को सीरियसली बीमार कहते हुए उनकी लाइफ को डेंजर में बता रही थीं. वैसे सैंट पाउलो हॉस्पिटल के ऑफीशियल्स का कहना है कि इस वेटेनर फुटबॉलर को अब भी स्पेपशल केयर यूनिट में ही रखा जाएगा और उनका ट्रीटमेंट जारी है.
पेले ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये इन खबरों का बकवास बताया है कि उनकी हालात काफी खराब है. उनके यूरीनरी इन्फेंक्शन की प्राब्लम के चलते सीरियस होने और उनकी लाइफ को डेंजर में होने की रयूमर्स आ रही थीं. उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें अब आईसीयू में नहीं रखा गया है. महज प्राइवेसी के रीजन से उन्हें हॉस्पिटल के एक स्पेशल रूम में रखा गया है. इससे पहले 13 नवंबर को पेले की किडनी से स्टोन रिमूव करने के लिए सर्जरी की गयी थी. लेकिन इसके बाद यूरीनरी इन्फेक्शन का पता चलने के बाद उन्हें मंडे को वापस एडमिट कराया गया.
पेले का कहना है कि वे खुद को ब्लेस्ड मानते हैं कि उन्हें फैन्स का इतना प्यार और सर्पोट मिल रहा है. वे ये भी मानते हैं कि लकीली उनके साथ कोई सीरियस हेल्थ इश्यू नहीं है. वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर फेमिली के साथ लांग वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और हैल्दी रह कर नए साल को वेलकम करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके इंटरनेशनल टुअर्स की प्लानिंग पहले ही हो चुकी है. पेले के मैनेजर पाल केम्स्ले ने भी कहा था कि वे अपने माइनर इन्फेक्शन से जल्दी ही रिकवर कर लेंगे. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में ये भी कहा था कि पेले से रिलेटेड इश्यूज को बढ़ा चढ़ा कर प्रेजेंट किया जा रहा है.Hindi News from Sports News Desk