लाहौर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है। कीवी टीम जहां मैच वाले दिन ही वापस लौटी थी तो वहीं इंग्लिश टीम ने एक महीने पहले ही दौरा रद करने की घोषणा कर दी। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अक्टूबर में पाकिस्तान दौरा कैंसिल करने से काफी नाराज हैं।
पीसीबी चीफ बोले- हमारे लिए एक सबक
पीसीबी द्वारा मंगलवार को जारी एक वीडियो मैसेज में, रमीज ने कहा, "मैं इंग्लैंड के इस फैसले से बहुत निराश हूं लेकिन इसकी उम्मीद थी क्योंकि यह वेस्टर्न ब्लॉक दुर्भाग्य से एकजुट हो जाता है और एक-दूसरे का समर्थन करने की कोशिश करता है। तो आप सुरक्षा खतरे का बहाना बनाकर कोई भी निर्णय ले सकते हैं। पहले न्यूजीलैंड अपने सामने आने वाले खतरे के बारे में जानकारी साझा किए बिना भाग गया था। अब, यह [इंग्लैंड] वही काम दोहरा रहा लेकिन यह हमारे लिए एक सबक है।'
वेस्टर्न देश कर रहे गुटबाजी
रमीज ने आगे कहा, 'जब हम इन देशों के दौरे पर जाते हैं तो हम इनके बोर्ड का सम्मान करते हुए सभी शर्तों का पालन करते हैं। जब हम वहां जाते हैं तो सख्त क्वारंटाइन से गुजरते हैं और हम उनकी नसीहतों को बर्दाश्त करते हैं, लेकिन इसमें एक सबक है। यही है, कि अब से हम केवल उतना ही आगे बढ़ेंगे, जो हमारे हित में होगा।" बता दें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के सीरीज कैंसिल करने के बाद पाकिस्तान के पास अभी वेस्टइंडीज सीरीज है जिसके हिट होने की रमीज को पूरी उम्मीद है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की भी पाकिस्तान में एक सीरीज प्रस्तावित है मगर रमीज को पूरा यकीन है कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया भी उनके गुट में शामिल हो जाएगा।
मैदान पर लेंगे इसका बदला
पीसीबी चीफ ने कहा, 'इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड - सब एक हैं। हम किससे शिकायत कर सकते हैं? हमें लगा कि वे हमारे अपने हैं, लेकिन उन्होंने हमें अपना नहीं माना है।" खैर पीसीबी अब इन दो रद हुई सीरीज के बदले जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ इस अंतर को भरने के लिए बातचीत कर रहा है - और संभवत: लगभग 25 मिलियन अमरीकी डालर के राजस्व का नुकसान उठा रहा है। रमीज ने पाक टीम को इन बातों को भुलाकर टी-20 वर्ल्डकप पर फोकस रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि पहले हमारा एक ही प्रतिद्वंदी था, भारत मगर अब इसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी जुड़ गया। हम इसका बदला मैदान में लेंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk