कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 38वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और पंजाब ने यह मैच 11 रन से जीत लिया। इस जीत में शिखर धवन का अहम योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 88 रन की पारी खेली।
धवन और राजपक्षे की शतकीय साझेदारी
पहले बैटिंग करने आई पंजाब किंग्स ने धीमी शुरुआत की। मयंक अग्रवाल के रूप में पहला विकेट गिर जाने के बाद धवन और राजपक्षे ने बड़े शाॅट से दूरी बनाई। दोनों ने सिंगल-डबल से पार्टनरशिप मजबूत की और एक बार क्रीज पर जमने के बाद धवन ने हाथ खोले और टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। धवन ने इस पारी में 59 गेंदों में 88 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें दो छक्के और नौ चौके शामिल थे। वहीं भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल है। आखिर में लिविंगस्टन ने 7 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
रायडू की विस्फोटक पार जीत नहीं दिला पाई
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। पहला विकेट राॅबिन उथप्पा के रूप में गिरा जो 1 रन पर चलते बने। वहीं मिचेल सैंटनर ने 9 रन की पारी खेली। शिवम दुबे से काफी उम्मीदें थी मगर यह बल्लेबाज 8 रन पर पवेलियन लौटा। हालांकि उसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायडू ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। रायडू ने 39 गेंदों में 78 रन बनाए जिसमें छह छक्के अौर सात चौके शामिल थे मगर रबाडा ने जैसे ही रायडू को पवेलियल भेजा, सीएसके के हाथ से मैच निकल गया। आखिर में टीम 11 रन से हार गई।