मुंबई (एएनआई)। बाजार में सेंटिमेंट्स कमजोर हाेने की वजह से लांच होने के मिनट भर के भीतर पेटीएम के शेयर 20 प्रतिशत तक फिसल कर लाल निशान में आ गए। पेटीएम के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) मधुर देवड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत मेंं कहा कि कंपनी का आईपीओ न सिर्फ बीएसई में सबसे बड़ा है बल्कि फिनटेक आईपीओ एशिया में भी सबसे बड़ा है और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा आईपीओ है।
आईपीओ पर पेटीएल के सीएफओ की प्रतिक्रिया
देवड़ा ने कहा कि किसी ने उनसे फिनटेक के आईपीओ के एशिया में सबसे बड़े तथा दुनिया में चौथा सबसे बड़ा होने की बात कही है और यह जानकर वे बहुत खुश हैं। गिरावट के साथ आईपीओ की शुरुआत पर देवड़ा ने कहा कि हम शेयर की कीमत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कम से कम आज तो हम इसकी बात नहीं करेंगे जबकि यह लांच हुआ है। हम लोगों को सिर्फ बेहतर सेवा मुहैया कराना चाहते हैं। हम निवेशकों का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने आईपीओ में अपना सहयोग दिया।
फिनटेक कंपनियों में बड़ा उछाल दिख रहा
लांच के बाद बीएसई के एमडी तथा सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव से उबर कर भारत एक बार फिर तेजी के रास्ते पर है। डिमोनेटाइजेशन और महामारी के बाद फिनटेक सेक्टर में बड़ा उछाल देखने में आया है। बीएसई के इतिहास में बृहस्पतिवार को सबसे बड़ा आईपीओ लांच किया गया है। यह एशिया में सबसे बड़ा फिनटेक आईपीओ और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा फिनटेक आईपीओ है।
Business News inextlive from Business News Desk