नयी दिल्ली (पीटीआई)। सरकार के नियंत्रण में काम करने वाली NHAI की टोल कलेक्शन यूनिट इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने देश भर में हाइवे पर यात्रा करने वाले यूजर्स को सलाह दी है कि वो फास्ट टैग Paytm Payments Bank की बजाय 32 अन्य अधिकृत बैंकों से ही खरीदें। ऐसा इसलिए कहा गया है, क्योंकि IHMCL ने पेटीएम पेमेंट बैंक को फास्ट टैग जारी करने के लिए अधिकृत बैंकों की लिस्ट से ही हटा दिया है। बता दें कि 32 अधिकृत बैंकों में से एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक मुख्य रूप से शामिल हैं,अब यूजर्स जिनसे फास्ट टैग खरीद सकते हैं।
आरबीआई के आदेश से करीब 2 करोड़ फास्टैग यूजर्स पर होगा असर
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि भारत में 8 करोड़ से अधिक फास्टैग यूजर्स हैं और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) की बाजार हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत है। इससे पहले, IHMCL ने 19 जनवरी, 2024 को लिखे एक पत्र में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए FASTags जारी करने से रोक दिया था। बता दें कि 31 जनवरी को, रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टटैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकि, कोई भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड ग्राहकों को किसी भी समय वापस जमा किया जा सकता है।
यूजर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बजाय इन बैंकों से ही ले सकेंगे फास्टैग
FASTags जारी करने के लिए अधिकृत बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सारस्वत बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, करूर व्यास बैंक, J&K बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक भी शामिल हैं। , इनके अलावा यूजर्सफिनो बैंक, इक्विटेबल स्मॉल फाइनेंस बैंक, कॉसमॉस बैंक, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और एक्सिस बैंक से भी FASTag खरीद सकते हैं। बता दें कि फास्टैग्स भारत में NHAI द्वारा संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है। यह लिंक किए गए बैंक खातों से सीधे टोल भुगतान की परमीशन देने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नीक का यूज करता है।
National News inextlive from India News Desk