पेपल के मेल से मिली जानकारी
चेरिस रेनॉल्ड्स (56) ने बताया कि जब उसे पेपल की ओर से मेल के जरिये अपने खाते का मासिक ब्योरा मिला तो वह दंग रह गया. उनके खाते में 92,233,720,368,527,800 डॉलर थे. यह रकम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कार्लोस स्लिम से दस लाख गुणा अधिक है.
पेपल की साइट पर था शून्य
मैक्सिको के निवासी और दूरसंचार मुगल स्लिम के पास केवल 73 अरब डॉलर है. चेरिस ने कहा कि सबसे पहले तो मैंने सोचा कि मैं इतनी बड़ी रकम का मालिक हो गया. वास्तव में यह बहुत आश्चर्यजनक था. बाद में पेपल की साइट पर अपने खाते का विवरण देखा. उसमें शून्य दर्ज था.
सबसे पहले उतारता देश का कर्ज
उसने बताया कि वह करीब दस साल से पेपाल के उपभोक्ता है और इसका इस्तेमाल ईबे पर सामान खरीद बिक्री के लिए इस्तेमाल करता है. इनमें पुरानी कारें भी होती हैं. उसने कहा कि यह राशि वास्तव में मेरे खाते में आ जाए तो मैं सबसे पहले देश का कर्ज उतार दूंगा. पेपल ने एक बयान जारी कर अपनी गलती स्वीकार की है.
International News inextlive from World News Desk