पटना (एएनआई)।पटना का महावीर मंदिर दर्शनों के लिए नई व्यवस्था पर काम कर रहा है। जिसके तहत एक निश्चित समय के लिए और निश्चित तरीके से दर्शन मिल सकेंगे। मंदिर रोजाना तय किए गए समय पर खुलेगा और बंद होगा। इसमें श्रद्धालु अपने नाम के पहले अक्षर के मुताबिक अपना नंबर आने पर ही प्रवेश कर सकेंगे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की प्रक्रिया को भी फॉलो किया जा सकेगा और साथ ही कोरोना को फैलने से भी रोका जा सकेगा।
नाम के पहले अक्षर के हिसाब से मंदिर में होगा प्रवेश
मंदिर के प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को कई भागों में बांटा जाएगा। इसके लिए मंदिर में प्रवेश करने के समय को घंटों के हिसाब से कई भाग में बांट दिया गया है और श्रद्धालु अलग-अलग समय पर अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार दर्शन कर सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने कहा, 'हमने तय किया है कि समय को वर्णमाला के अनुसार प्रति घंटा स्लॉट में विभाजित किया जाएगा। उदाहरण के लिए, ए और बी से शुरू होने वाले नाम के लोग सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक मंदिर में प्रवेश व पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा वर्णमाला एक विशेष दिन के लिए सौंपी जाएगी। बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी।
31 मई तक जारी रहेगा लाॅकडाउन 4
धार्मिक स्थलों पर भक्तों के जमा होने को सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था जब कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च को पहली बार लाॅकडाउन लागू किया गया था। देश अब राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के चौथे चरण में है। लाॅकडाउन के इस चरण में सरकार द्वारा लोगों को कुछ ढील दी जा रही है। बता दें कि यह चरण 31 मई तक जारी रहेगा।
National News inextlive from India News Desk