कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक फेमस होटल और कुछ दुकानों में भयानक आग लगने से कई लोगों की मौत की खबर है। बता दें कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पटना के फ्रेजर रोड पर कोतवाली थाना क्षेत्र में गोलम्बर के पास एक बड़े होटल और उससे सटी कुछ दुकानों में भयंकर आग लग गई। होटल से निकलती आग की बड़ी बड़ी लपटें देखकर पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। चारो ओर ट्रैफिक थम गया। कुछ देर में घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर पानी की बौछार से आग को बुझाने की कोशिश शुरु की, लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं था। आग की लपटें बहुत तेज थीं, आग के कारण पूरे होटल में धुंआ भर गया था। ऐसे मे फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक क्रेन मंगाकर बचाव कार्य शुरु किया।
विशालकाय क्रेन से बचाए गए लोग
25 से 30 लोगों को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन आग से निकाले गए कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पीएमसीएच के बर्न विभाग में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में पाल होटल और उसके बगल का होटल पूरी तरह से जल चुका है। ताजा अपडेट के मुताबिक होटल में लगी आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है, हालांकि मरने वालों की संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
National News inextlive from India News Desk