कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अगर आप भी Passport बनवाने जा रहे हैं, तो ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि अगले पांच दिनों तक पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहने वाला है। जिससे अगले पांच दिन आप पासपोर्ट नहीं बनवा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप पहले से पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर चुके हैं और आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर तक का टाइम मिला है। तब भी आपको अपना एप्लीकेशन रीशेड्यूल करना पड़ेगा। आपको बता दें कि 29 अगस्त की रात से लेकर 2 सितंबर की सुबह तक पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा।
पासपोर्ट विभाग ने क्या कहा
पासपोर्ट पोर्टल के बंद होने को लेकर पासपोर्ट विभाग ने जानकारी दी है। पासपोर्ट विभाग ने कहा- टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह से पांच दिन तक पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकता। इससे सिर्फ पासपोर्ट सर्विस सेंटर ही नहीं बल्कि लोकल पासपोर्ट ऑफिस, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय के कामों पर भी इफेक्ट पड़ेगा। इसके साथ ही पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने कहा कि- ऐसे लोग जो इस टाइमलाइन में ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट ले चुके हैं। वो अभी की किसी और डेट के लिए अपनी अपॉइन्टमेंट रीशेड्यूल कर सकते हैं।
कितने टाइप के पासपोर्ट हैं भारत में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में तीन टाइप के पासपोर्ट होते हैं। आइए आपको बताते हैं ये पासपोर्ट कौन-कौन से हैं-
1- Blue Cover Passport- ब्लूकवर पासपोर्ट देश का कोई भी नागरिक रख सकता है। ये एक आम पासपोर्ट है।
2- Maroon Cover Passport- मरून कवर पासपोर्ट एक डिप्लोमेटिक पासपोर्ट है। ये Passport भारत सरकार के ऑथराइज्ड डिप्लोमेट्स और सरकारी पद प्राप्त करने वाले सदस्य ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
3- Grey Cover Passport- ग्रे कवर पासपोर्ट एक ऑफिशियल पासपोर्ट है। ये पासपोर्ट उन सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। जो विदेश में रहकर भारत के लिए काम कर रहे हैं।
National News inextlive from India News Desk