Agency: जल्द ही फ्लाइट की तरह ट्रेनों में भी इकोनॉमी क्लास शुरू होने जा रहा है। इसके लिए इंडियन रेलवे पैसेंजर्स को सस्ती दरों में एसी का सफर कराने की तैयारी में है। प्रस्तावित फुल एसी ट्रेन में फस्र्ट एसी, सेकेंड एसी व थर्ड एसी के अलावा 'इकोनॉमी एसी क्लासÓ के 3 टियर कोच होंगे। नए एसी कोचों का किराया अभी के थर्ड एसी कोच के किराए से कम होगा।
एसी कोच की नई कैटेगरी
दरअसल, हाल में लॉन्च हुईं हमसफर और तेजस एक्सप्रेस के रिस्पॉन्स को देखते हुए रेलवे फुल एसी ट्रेन में नई क्लास शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। इस ट्रेन में एसी-1, 2 और 3 के अलावा इकोनॉमी एसी कोच भी जोड़ा जाएगा। किराया 3-एसी से कम हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई है। नई ट्रेन के कोचों में ऑटोमैटिक डोर लगे होंगे।
GST से जुड़ी 7 गलतफहमियां ऐसे करिए दूर
25 डिग्री के आसपास होगा टेम्परेचर
रेलवे के एक सीनियर अफसर ने बताया, नए कोच में बाकी एसी क्लास की तरह ज्यादा ठंडक नहीं होगी। इसका टेम्परेचर 24-25 डिग्री फिक्स होगा और पैसेंजर्स को गर्मी से राहत मिलेगी। यहां पैसेंजर्स को कंबल नहीं दिए जाएंगे।रेलवे ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को एसी कोच में सफर कराना चाहता है। इसीलिए रेलवे नई ट्रेन की शुरुआत करेगा, जो कुछ चुनिंदा रूट्स पर चलेंगी। नए इकोनॉमी एसी कोच बनाने से पहले इस पर काम होना बाकी है, उसकेबाद ही मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी।
पीएनबी के मैस्ट्रो डेबिट कार्ड इस महीने हो जाएंगे बंद
अक्टूबर से न्यू ड्रेस कोड
- रेलवे अक्टूबर से ट्रेन स्टॉफ के लिए नया ड्रेस कोड लागू करने जा रहा है।
- इसमें स्टॉफ के लिए फ्लोरोसेंट जैकेट के अलावा दो कलर (ब्लैक एंड येलो) वाली टी-शर्ट रखी गई हैं।
- 2 अक्टूबर से इसे राजधानी और शताब्दी ट्रेन में स्टाफ के लिए लागू किया जाएगा।
- ऑन बोर्ड स्टॉफ (टीटीई, स्टेशन मास्टर, गाड्र्स, ड्राइवर और कैटरिंग) के लिए डिजाइनर रितु बेरी नई ड्रेस डिजाइन करेंगी। टी-शर्ट पर रेलवे का लोगो छपा होगा।
- टीटीई और ड्राइवर के लिए दो कलर की हॉफ फ्लोरोसेंट जैकेट (ग्रीन व यलो डिजाइन की जाएगी।
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-2017 के बजट में स्टाफ के लिए नई ड्रेस का प्रस्ताव रखा था।
- वर्कशॉप में काम करने वाले रेलवे के टेक्निकल टेक्निकल स्टॉफ को भी नई ड्रेस मिलेगी।
रोबोकॉप के बाद अब रोबोट कार दुबई पुलिस में हो रही शामिल, इसके आगे हर अपराधी झुकाएगा सिर
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk