इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के पहाड़ी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां सिंधु नदी में यात्रियों से भरी एक वैन गिरने से उसमें सवार सभी 17 लोगों की मौत हो गई। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वैन चिलास से रावलपिंडी जा रही थी कि तभी कोहिस्तान जिले के पानीबा इलाके में सिंधु नदी में गिर गई। वैन को परिवार ने निजी तौर पर यात्रा के लिए किराए पर बुक किया था। इस दुर्घटना के संबंध में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि दासू-कोहिस्तान नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने कहा कि वैन में एक ड्राइवर के अलावा एक ही परिवार के 16 यात्री थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
वैन सिंधु नदी में गिर गई और तुरंत डूबने लगी
हादसा उस समय हुआ जब चालक ने एक मोड़ पर वैन से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद वैन सिंधु नदी में गिर गई और तुरंत डूबने लगी। हादसे की सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल माैके पर पहुंचे। वे लापता यात्रियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुश्किल इलाके और नदी की गहराई के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ा। इस दाैरान बचाव अभियान चलाने के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ पेशेवर गोताखोरों को बुलाया गया है।
जीप गिरने से कम से कम नौ लोग डूब गए थे
गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ितों की तलाश में सभी संसाधन जुटाने का निर्देश दिया। अभी एक हफ्ते पहले, यारखून घाटी में एक सस्पेंशन ब्रिज की सेफ्टी रेलिंग से टकराने के बाद यारखून नदी में एक जीप के गिरने से कम से कम नौ लोग डूब गए थे। देश के उत्तरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें कुछ सबसे खतरनाक पहाड़ों से होकर गुजरती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।
International News inextlive from World News Desk