कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन रेल के जनरल डिब्बों में सफर करना हमेशा एक चुनौती होती है, क्योंकि यहां भीड़भाड़ रहती है। भीड़ भरी ट्रेन में सीट पाने के लिए भी लोग काफी परेशान होते हैं। ऐसे में लोग यहां कई बार जुगाड़ करके सफर करने की कोशिश करते हैं। हाल ही जुगाड़ करके सफर करने का वीडियो भी सामने आया है। जी हां सोशल मीडिया पर इन दिनों भीड़ भरी ट्रेन में दो बर्थ के बीच रस्सी बांधकर झूला जैसी सीट बनाकर सफर करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस छोटी वीडियो क्लिप में साफ देखा सकता है कि एक व्यक्ति दो ऊपरी बर्थ के बीच रस्सी बांधता है और उसको एक खटिया का रूप देता है, ताकि इसके बाद वह उस पर आसानी से सफर कर सके। पैसेंजर्स के इस जुगाड़ को वहां मौजूद लोग देखकर काफी हैरान हो रहे हैं।


वीडियो को देखकर लोग इस पर कमेंट कर रहे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग पैसेंजर्स की इस जुगाड़ टेक्निकल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे रिस्की बता रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग पैसेंजर्स को सफर में होने वाली प्राब्लम के लिए इस वीडियो को रेल मिनिस्ट्री तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं। बतादें कि यह पहली बार नहीं है। इसके पहले भी रेल में जुगाड़ करके सफर करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। बीते अप्रैल में इसी तरह की एक घटना में, एक व्यक्ति ने ब्रह्मपुत्र मेल के भीड़भाड़ वाले जनरल कोच में थोड़ी जगह पाने के लिए चादर का उपयोग करके झूला बनाया था।

National News inextlive from India News Desk