संसद की एथिक्स कमेटी का नोटिस
राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिकता के संबंध में संसद की एथिक्स कमेटी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस बारे में लोकसभा एथिक्स कमेटी के सदस्य अर्जुन मेघवाल ने बताया कि राहुल गांधी को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि वे स्पष्ट करें कि उन्होंने अपने आप को ब्रिटिश नागरिक क्यों घोषित किया था। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन की एक कंपनी में जमा किए अपने दस्तावेजों में स्वयं को ब्रिटिश नागरिक बताया था। गौरतलब है कि इस बारे में इस बारे में सबसे पहले शिकायत भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने की थी। इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि यह व्यक्तिगत प्रतिशोध का मामला है और भाजपा इसे आगे बढ़ा रही है। स्वामी ने कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी को इस बारे में पत्र लिखा था। इसके बाद भाजपा सांसद महेश गिरी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा।
बंद हो चुकी है कंपनी
पत्र मिलने के बाद महाजन ने ये मामला लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था। कमेटी ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में सुब्रमणियम स्वामी का आरोप है कि राहुल ने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड कंपनी बैकाप्स के डायरेक्टर के तौर पर खुद को ब्रिटेन का नागरिक घोषित किया था। अब वे साबित करें कि वे ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं। हालाकि यह कंपनी अब बंद हो चुकी है।inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk