क्या है कहानी
शैतान की बेटी की प्रेमकथा है परी।

क्या आया पसंद
फिल्म का आर्ट डायरेक्शन बेहद अच्छा है। स्टाइलिंग और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग भी स्टोरी के हिसाब से काफी अच्छी तरह से की गई है। इसके वीएफएक्स और साउंड डिजाइन बाकी काफी सारी फिल्मों के मुकाबले बेहतर हैं और ये फिल्म के फेवर में काम करता है। फिल्म में ऐसे कई मोमेंट्स आते हैं जहां आप सीट पर उछलकर पांव रखकर बैठ जाएंगे। ओवरऑल लोगों को डराने के लिए फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। इसमें जो एटमॉस्फियर बनाया गया है वो फिल्म को भयावह बनाता है और आपको डरने के लिए मजबूर करता है। यानि फिल्म का जो लक्ष्य था, इसे वो हासिल करती है।
movie review pari : दमदार हॉरर लव स्टोरी के साथ 'परी' आ गई है डराने
अदाकारी
फिल्म का ये हिस्सा सबसे इंप्रेसिव है और आपको ये बात बेझिझक कह सकता हूं कि काफी सारे समय से (भूत फिल्म के बाद से) हॉरर फिल्म में ऐसी अच्छी अदाकारी देखने को नहीं मिली। अनुष्का या प्रियमब्रत चटर्जी हों सभी कलाकारों ने अपना काम बढिय़ा किया है। ये अनुष्का शर्मा का अब तक का सबसे चौंकाने वाला परफॉर्मेंस है। इसके लिए उनको अवार्ड नॉमिनेशन जरूर मिलना चाहिए।
Movie review वीरे की वेडिंग : कहानी में शादी, फिल्म देखना समय की बर्बादी
movie review pari : दमदार हॉरर लव स्टोरी के साथ 'परी' आ गई है डराने
क्या नहीं आया पसंद
फिल्म की कहानी कुछ कम कंपेलिंग है। कुछ जगहों पर हॉलीवुड का भी इनफ्लुएंस नजर आता है। कहीं पर ये कुछ कंफ्यूजिंग भी लगती है। डर को दिखाने में अंधेरा कुछ ज्यादा हो गया। इसकी राइटिंग और एडिटिंग भी बेहतर हो सकती थी।
'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने पहले दिन की अच्छी शुरुआत, 'पैड मैन' और 'अय्यारी' अब भी कर रहीं हैं कमाई
movie review pari : दमदार हॉरर लव स्टोरी के साथ 'परी' आ गई है डराने
वर्डिक्ट
परी एक परफेक्ट फिल्म नहीं है पर बीती कई हॉरर फिल्म्स के मुकाबले बेहतर है। फिल्म के परफॉर्मेंस, लुक एंड फील इसे एक हॉरर फिल्म की तरह नहीं बल्कि दो अलग अलग दुनिया के लोगों की प्रेमकथा के तौर पर देखा जाए तो यह और भी अच्छी लगेगी। इस हफ्ते रिलीज दोनों फिल्मों में से एक को रिकमेंड करना ही है तो मैं रिकमेंड करता हूं कि आप इस फिल्म को जरूर देखें।

Yohaann Bhargava
www.facebook.com/bhaargavabol

देखिए फिल्म का ट्रेलर...


 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk