ट्रेलर देख कर लग रहा था कबड्डी की बायोपिक नहीं, बल्कि उन तमाम मम्मियों की बायोपिक है जो अपने बच्चों और परिवार के लिए अपने सपने को पीछे छोड़ देती हैं और कभी जताती भी नहीं। इस पिक्चर को देखने के बाद थेयटर से निकलते ही अगर आपने अपनी मां को जाकर हग नहीं किया तो वाकई आप भगवान से ही पंगा ले रहे हैं। हम इसे कंगना का प्रॉपर कमबैक भी कहेंगे, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। सारे सवालों का जवाब इस रिव्यु में।
कबड्डी पर नहीं बल्कि आपकी- हमारी मां पर बायोपिक है पंगा
फिल्म : पंगा
कलाकार : कंगना रनौत, ऋचा चड्डा, जस्सी गिल, नीना गुप्ता
निर्देशक : अश्विनी अय्यर तिवारी
कहानी
महिलाओं से जो लोग हमेशा यह सवाल पूछते हैं कि घर पर काम क्या होता है, तुम करती क्या हो, बच्चे जो पापा को सुपर मैन और मां को नो वन समझने वालों के लिए पंगा परफेक्ट आंसर है। जया निगम (कंगना ) कबड्डी की वर्ल्ड लेवल की खिलाड़ी रही हैं लेकिन अपने प्री मेच्योर बच्चे की सेहत के चलते अपना पैशन छोड़ कर रेलवे की सामान्य सी नौकरी पकड़ती है। बच्चा बड़ा हो जाता है, तब उसके सामने यह सच आता है कि उसकी मां ने क्या किया उसके साथ। वह मां को कमबैक करने को कहता है। जया अपने पैशन को दोबारा जीना चाहती है, लेकिन डगर आसान नहीं होती। लोगों के आसपास का रवैया बदल चुका होता है। इन सबके बीच कैसे एक मां अपने अदुरे सपने को पूरा करती है, उसकी बेहतरीन कहानी है पंगा। अश्विनी ने इतने नेचुरल और स्वभाविक रूप से फिल्म दर्शाई है कि दिल को छूती है। आपको अगर वर्किंग मां और उन हर घरेलू मॉम को सेल्यूट करने का मन चाहेगा जिनकी जिंदगी में अपने बच्चों के सिवा कुछ नहीं होता। इस सफर में उसके पति, मां, बेटे और बेहतरीन दोस्त की क्या भूमिका होती है, यह देखना दिलचस्प है।
क्या है अच्छा
फिल्म के कलाकार, फिल्म के संवाद, फिल्म में कलाकारों का नेचुरल अभिनय, दिलचस्प दृश्य, ऋचा चड्डा का ताबतोड़ कॉमेडी अंदाज
क्या है बुरा
कुछ भी नहीं कसम से
अदाकारी
सबसे पंगा लेने वाली कंगना भले ही चिल्ला कर कहें, मणिकर्णिका उनकी महान फिल्म है, लेकिन कंगना अपने दिल में हकीकत जानती होंगीं। यकीन मानिये एक्टिंग वाली कंगना की वापसी हुई है। क्वीन वाली कंगना की वापसी हुई है। एक बार फिर से वह साबित करती हैं, एक्टिंग में उनसे पंगा लेना आसान नहीं होगा। ऋचा चड्डा आपके बारे में क्या कहें। एक नयी कॉमेडी एक्ट्रेस का स्वागत कीजिये। गर्दा एक्टिंग। जस्सी गिल नेचुरल अभिनय करते अच्छे लगे हैं। बाल कलाकार का अंदाज धांसू है। नीना ने चंद दृश्यों में भी प्रभावित किया है।
वर्डिक्ट
माउथ पब्लिसिटी से कामयाब होगी फिल्म। दिल से कनेक्ट करती है। सो, दर्शकों को प्रभावित करेगी
बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन
धीरे-धीरे ही सही कलेक्शन अच्छे होंगे 70 करोड़
रेटिंग : 4 . 5
Reviewd By: Anu
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk