मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पनामा पेपर्स लीक मामले में दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के बाद कल रात मुंबई लौट आईं। पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। जांच में शामिल होने के लिए उसके खिलाफ संघीय एजेंसी द्वारा जारी समन के बाद उसने जांचकर्ताओं के समक्ष पेश किया।
विदेशी भुगतान का रिकाॅर्ड
ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के तहत विदेशों में धन जमा करने के आरोपों के मामले में 48 वर्षीय एक्ट्रेस का बयान दर्ज किया। उसने पहले जांच के तहत विदेशी भुगतान पर रिकॉर्ड जमा किया था। ईडी ने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर भारतीय रिजर्व बैंक की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण की व्याख्या करने के लिए कहा था। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि ऐश्वर्या को पहले भी तलब किया गया था लेकिन वह पेश नहीं हो सकीं और कम से कम दो बार अगली तारीख मांगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk