BAREILLY:

सर, पैन नंबर को आधार से लिंक कराना है। सुबह से घूम रहा हूं लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं है कि आखिर यह कैसे होगा। सरकार ने 31 अगस्त से बढ़ाकर डेट 31 दिसंबर कर दी है, लेकिन लगता है कि इस बार भी आधार नंबर पैन से लिंक नहीं हो पाएगा। ऐसी ही, हालत शहरवासियों की हो चली है। इनकम टैक्स ऑफिसर्स के मुताबिक अभी करीब 30 परसेंट से ज्यादा बरेलियंस ने आधार को पैन से लिंक नहीं कराया है। जबकि यह केवल दो मिनट तक ऑनलाइन क्लिक करने से ही कनेक्ट हो जाता है। आइए बताते हैं कैसे

 

यहां आ रही है समस्या

पैन और आधार को लिंक होने का बड़ा कारण यह भी है कि कई लोगों के आधार में दी गई जानकारी और तैयार आधार कार्ड में त्रुटि है। इसी प्रकार पैन से जुड़ी जानकारी में भी समस्याएं आ जाती हैं। कई केसेज ऐसे हैं जिसे इनकम टैक्स पेयर या उनकी ओर से ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं किया गया। आधार में डिटेल्स को आधार सेंटर जाकर या खुद ही ऑनलाइन यूआईडी वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। तो वहीं, पैन की समस्या को पैन कार्ड ऑफिस पहुंचकर सॉल्व करा सकते हैं। हालांकि, पैन अपडेशन में काफी समय लग सकता है।

 

यह हैं फायदे

- एक व्यक्ति की दो जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी

- पैन से इनकम व लिविंग स्टेट्स ऑटोमेटिक जेनरेट होगा

- पैन, आधार से लिंक है तो बैंक में अपडेट की प्रॉब्लम खत्म

- फ्यूचर में दो दस्तावेजों की जगह सिर्फ एक से ही होगा काम

 

यूं करें लिंक

स्टेप वन - इनकम टैक्स के इफाइलिंग पोर्टल ' सर, पैन नंबर को आधार से लिंक कराना है। सुबह से घूम रहा हूं लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं है कि आखिर यह कैसे होगा। सरकार ने फ्क् अगस्त से बढ़ाकर डेट फ्क् दिसंबर कर दी है, लेकिन लगता है कि इस बार भी आधार नंबर पैन से लिंक नहीं हो पाएगा। ऐसी ही, हालत शहरवासियों की हो चली है। इनकम टैक्स ऑफिसर्स के मुताबिक अभी करीब फ्0 परसेंट से ज्यादा बरेलियंस ने आधार को पैन से लिंक नहीं कराया है। जबकि यह केवल दो मिनट तक ऑनलाइन क्लिक करने से ही कनेक्ट हो जाता है। आइए बताते हैं कैसे

 

यहां आ रही है समस्या

पैन और आधार को लिंक होने का बड़ा कारण यह भी है कि कई लोगों के आधार में दी गई जानकारी और तैयार आधार कार्ड में त्रुटि है। इसी प्रकार पैन से जुड़ी जानकारी में भी समस्याएं आ जाती हैं। कई केसेज ऐसे हैं जिसे इनकम टैक्स पेयर या उनकी ओर से ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं किया गया। आधार में डिटेल्स को आधार सेंटर जाकर या खुद ही ऑनलाइन यूआईडी वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। तो वहीं, पैन की समस्या को पैन कार्ड ऑफिस पहुंचकर सॉल्व करा सकते हैं। हालांकि, पैन अपडेशन में काफी समय लग सकता है।

 

यह हैं फायदे

- एक व्यक्ति की दो जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी

- पैन से इनकम व लिविंग स्टेट्स ऑटोमेटिक जेनरेट होगा

- पैन, आधार से लिंक है तो बैंक में अपडेट की प्रॉब्लम खत्म

- फ्यूचर में दो दस्तावेजों की जगह सिर्फ एक से ही होगा काम

 

यूं करें लिंक

स्टेप वन - इनकम टैक्स के इफाइलिंग पोर्टल 'www.incometaxindiaefiling.gov.in www.incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉग इन करें।

 

स्टेप टू - लॉग इन करते ही आधार को पैन से लिंक करने का पॉपअप आएगा। पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आईडी, पासवर्ड से भी लॉगइन कर सकते हैं।

 

स्टेप थ्री- इसके बाद आधार की जानकारी देने का पेज आपके सामने आएगा। जिस पर अपना आधार व पैन नंबर फिल कर कैप्चा को भरकर ओके बटन पर क्लिक करें। आधार नंबर पैन से लिंक होने का मेसेज आ जाएगा।

 

आधार को पैन से लिंक कैसे करते हैं पता ही नहीं था। लास्ट डेट गुजरने पर चिंता होने लगी। पता चला ऑनलाइन भी लिंक होता है।

गिरीश पाठक, एनआर रेलवे, सर्विस पर्सन

 

पैन, आधार से लिंक होना जरूरी है। कैसे कराएं यह पता ही नहीं। लास्ट डेट गुजर चुकी है लग रहा है इस बार भी लिंक नहीं होगा।

मुन्ना, जिला पंचायत, वर्कर

 

लोगों से पूछो तो कहते हैं ऑनलाइन कर लो। लेकिन कैसे करें यह कोई नहीं बता पाता। फिर कहते हैं आधार वाले के यहां कराओ।

मनोज दुबे, पीडब्ल्यूडी वर्कर