इस्लामाबाद (आईएएनएस)। Coronavirus in Pakistan : रविवार को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना के करीब 40151 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से करीब 873 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े पाकिस्तान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की है। पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी जिनहुआ के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1352 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 39 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूज एजेंसी ने पाकिस्तानी मिनिस्ट्री के अनुसार ये आंकड़े सार्वजनिक किए हैं।
पाकिस्तान में 11341 मरीजों को ठीक किया जा चुका
पाकिस्तान में अब तक करीब 27937 मरीजों का ट्रीटमेंट वहां के अलग- अलग अस्पतालों में हो रहा है जबकि 11341 लोगों को महामारी से ठीक किया जा चुका है। सिंध सबसे ज्यादा प्रभावित जगह है जहां करीब 15590 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं पंजाब में अब तक 14584 केस पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि खैबर पख्तूख्वा कोरोना के सबसे ज्यादा मामलो में तीसरे नंबर पर है। वहां 5847 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए व 305 की मौत हो चुकी है।
9 मई से लाॅकडाउन में सरकार ने दी ठील
बलूचिस्तान में कम से कम 2544 कोरोना पाॅजिटिव केस दर्ज हुए हैं। वहीं पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 947 केस दर्ज हुए हैं और 527 कोरोना पाॅजिटिव उत्तर गिलगित बाल्टिस्तान में हैं। बता दें कि पाकिस्तानी सरकार 9 मई से अपने यहां लाॅकडाउन में ठील देने लगी है। वहां कोरोना का सबसे ज्यादा असर मजदूरों व गरीबों पर पड़ रहा है। पाकिस्तानी सरकार इन दिनों महामारी को रोकने में लगी हुई है। वहीं पाकिस्तान में आंशिक रूप से कुछ घरेलू फ्लाइट्स चालू कर दी गई हैं। वहीं सरकार ने इंटरनैशनल फ्लाइट्स की 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
International News inextlive from World News Desk