करनी पड़ी जवाबी कार्रवाई भी
खबर है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों (बीओपी) पर छोटे हथियारों से जबरदस्त गोलीबारी की. इस गोलीबारी के जवाब में बीएसएफ ने भी गोलियां चलाईं और आमने-सामने की फायरिंग के कारण देखते ही देखते सीमा पर दहशत का माहौल बन गया. दूर-दूर तक जवाबी फायरिंग की आवाजें गूंजने लगीं.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी जानकारी
पूरे मामले की जानकारी देते हुये बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाक रेंजर्स ने मंगलवार देर रात से जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकी पर छोटे हथियारों से जमकर गोलियां बरसाईं. उन्होंने यह भी बताया कि सीमा की पहरेदारी कर रहे बीएसएफ जवानों ने भी पाक की गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की. सीमा पर सुबह सात बजे तक जबरदस्त गोलीबारी चलती रही. हालांकि इस फायरिंग के दौरान किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन दहशत का मंजर कायम है.
एक नजर पीछे भी
बताया जा रहा है कि गोलीबारी ऐसे वक्त हुयी है, जब कि बीएसएफ ने एक दिन पहले ही इलाके में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया था. इससे पहले 13 जनवरी को पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में गोलीबारी की थी. उससे भी पहले पाकिस्तान ने कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार गोले भी दागे. उससे भी पहले छह जनवरी को पाकिस्तान रेंजर्स ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और गांव वालों के बीच दहशत का जबरदस्त माहौल बनाया था.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk