रेहम को कॉकपिट में बिठाना पायलट को भारी पड़ा
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को यात्री विमान के कॉकपिट में बैठने की अनुमति देना पाकिस्तान एयरलाइंस (पीआइए) के पायलट को भारी पड़ गया है। इस मामले के तूल पकडऩे के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर पायलट पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है। पायलट को रेहम खान को लाहौर से लंदन की यात्रा के दौरान फ्लाइट की कॉकपिट में बैठाने का दोषी पाया गया है।
बीते गुरुवार का है मामला
जानकारी के मुताबिक पीआइए का विमान (पीके-788) गुरुवार को लंदन से लाहौर आ रहा था। एयरलाइंस के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने बताया कि रेहम के अनुरोध पर पायलट ने उन्हें कुछ मिनट के लिए कॉकपिट में बैठने की अनुमति दी थी। यह कदम कानून के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। हालाकि इस बारे में रेहम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता डेनियल गिलानी के मुताबिक़ प्रारंभिक जांच में पता चला है कि है कि रेहम खान ने कुछ देर के लिए लंदन-लाहौर की उक्त फ्लाइट के कॉकपिट में प्रवेश किया था। इस फ्लाइट के पायलट ने भी स्वीकार किया है कि रेहम खान की गुज़ारिश पर उसने उन्हें कॉकपिट में बैठने की इजाजत दे दी थी। ऐसा करना एयरलाइन्स के नियमों के खिलाफ है। हालाकि गिलानी ने यह भी कहा कि ऐसा शिष्टाचार के चलते ही किया गया था लेकिन इसके लिए नियमों को ताक पर नहीं रखा जा सकता है।
हो चुका है इमरान और रेहम का तलाक
इमरान खान ने इस साल जनवरी में रेहम से शादी की थी और नौ महीने बाद ही अक्टूबर में उनका तलाक हो गया था। कहते हैं कि रेहम की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते दोनों के संबंधों में अलगाव पैदा हुआ था। हालांकि रेहम इस बात को खारिज करती रही हैं। सूत्रों के मुताबिक़ रेहम के कॉकपिट में बैठे होने की तस्वीरें सोश्यल मीडिया में भी वायरल हो गई जिसके बाद पीआईए को इस संबंध में पायलट के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मज़ेदार बात तो यह है कि पीआईए ने रेहम खान का लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे पर स्वागत भी किया था।
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk