''मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...
ओए की करेगी तू
तुझे तो यहीं पर सबके सामने
तुम सब गंदे हो.'' #कंदील_बलोच
इस फर्स्ट लुक में सबा के अलावा पाकिस्तानी एक्टर सरमद खूसट और अली काज़मी भी नज़र आते हैं। सरमद इस सीरियल में कंदील के भाई और अली काज़मी कंदील के पति का रोल प्ले करेंगे।
सबा क़मर ने सोमवार रात बाग़ी के टीज़र को फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ये सीरियल उर्दू-वन चैनल पर आएगा।
'बाग़ी' की राइटर क्या बोलीं?
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को इंटरव्यू देते हुए शाज़िया ख़ान ने कहा, ''इस बायोपिक को लिखते हुए मैंने एक भी बार ये नहीं सोचा कि मैं इसे क्यों लिख रही हूं। क्योंकि इसका जवाब हमेशा से मेरे पास था। क्योंकि ये ऐसी कहानी है, जिसे बयां करना ज़रूरी है।
एक छोटे शहर की कम पढ़ी लिखी लड़की अपने सपने पूरे करने और परिवार की मदद के लिए घर से बाहर निकलती है।''
सबा ने कुछ वक्त पहले डॉन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''ऐसी बहुत सी कहानियां हैं, जिन्हें कहा जाना बाक़ी है। मैं बस इन कहानियों को बयां करना चाहती हूं।'
कंदील के फर्स्ट लुक पर क्या बोले लोग?
दानियाल लिखते हैं, ''वाह, सबा ये तुम्हारी कमाल की फ़िल्म होने वाली है। बेसब्री से इंतज़ार।''
शाएमा कहती हैं, ''कंदील पर बनी बायोपिक में सबा एक्टिंग कर रही हैं। वाह, कमाल की एक्टर।''
इस आदमी को जरूर मिलेगा दुनिया के सबसे ‘बेवकूफ चोर’ का खिताब, आप खुद देखिए
अपनों ने ही कंदील को मारा
जुलाई 2016 में पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
कंदील की हत्या की बात उनके भाई ने कबूल की थी। कंदील सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो काफ़ी अपलोड करती थीं।
कंदील को पाकिस्तान की किम करडाशियां भी कहा जाता था। कंदील विराट कोहली से कई बार सोशल मीडिया पर अपने प्रेम का इज़हार कर चुकी थीं।
कंदील की एक मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ ली सेल्फ़ी वायरल हुई थी, जिसके बाद पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था।
मेरे मां-बाप ने जो आज़ादी मुझे दी मैंने उसका नाजायज़ इस्तेमाल किया, मैं यह मानती हूं, लेकिन अब मैं हाथ से निकल चुकी हूं, अब कुछ नहीं हो सकता - कंदील बलोच, पाकिस्तानी मॉडल, साल 2016
बनारस के घाट पर इटली की महिला ने किया 6 हफ्ते के बेटे का श्राद्ध
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk