पांच दशक में पहली बार

पांच दशक तक ऑस्कर के मंच से गैरमौजूदगी के बाद पाकिस्तान ने फिल्म ‘जिंदा भाग’ को इस वर्ष प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं और भारत की मीनू गौड़ इसकी सह-निर्देशिका हैं.

जिंदा भाग पर लगाई मुहर

एम्मी और अकादमी अवार्ड विजेता शर्मीन ओबैद चिनॉय की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शुक्रवार को ऑस्कर के लिए ‘जिंदा भाग’ पर मुहर लगाई. चयन समिति के सामने नामांकन के लिए तीन अन्य फिल्में चमेली, जोश और लम्हा भी आईं थीं. निर्माता मजहर जैदी की फिल्म ‘जिंदा भाग’ अवैध आव्रजन की समस्या पर केंद्रित है.

विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में फिल्म

ऑस्कर पुरस्कारों में 1956 में विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी बनाई गई थी. इसके बाद इस वर्ग में ‘जिंदा भाग’ पाकिस्तान की ओर से भेजी जाने वाली कुल तीसरी फिल्म है. इससे पहले 1959 में ‘जागो हुआ सवेरा’ और 1963 में ‘घूंघट’ को पाकिस्तान ने ऑस्कर के लिए भेजा था.

International News inextlive from World News Desk