कराची (पीटीआई)। कोरोना संकट के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज शुरु होने जा रही है। ये सीरीज इंग्लैंड में आयोजित होगी। पाकिस्तानी क्रिकेटर और अधिकारी 28 जून को चार्टर्ड फ्लाइट में सवार होकर इंग्लैंड रवाना होंगे। हालांकि इस दौरे से पहले सभी पाक क्रिकेटरों का कोरोना टेस्ट होगा। इन लोगों का तीन दिन में दो बार कोविड-19 परीक्षण किया गया। सूत्रों के अनुसार पहला टेस्ट सोमवार को और दूसरा बुधवार को लिया जाएगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट खिलाड़ी प्रस्थान के लिए लाहौर में इकट्ठा होंगे।
जानें कब-कब होगा टेस्ट
एक सूत्र ने कहा, 'पहला परीक्षण खिलाड़ियों और अधिकारियों के संबंधित शहरों और निवास क्षेत्रों में लिया जाएगा। खिलाड़ी बुधवार को लाहौर में इकट्ठा होंगे और बोर्ड ने उनके लिए एक पांच सितारा होटल में बाॅयो सिक्योर रूम की व्यवस्था की है जहां वे चार्टर्ड फ्लाइट लेने से पहले आइसोलेशन में रहेंगे। सूत्र ने कहा कि दूसरा परीक्षण लाहौर में लिया जाएगा और अगर कोई खिलाड़ी या आधिकारी कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है, तो वह इंग्लैंड की यात्रा नहीं करेगा। यही कारण है कि बोर्ड ने दौरे के लिए खिलाड़ियों के आरक्षित सेट की घोषणा की है।"
क्वारंटीन और आइसोलेशन में रहना होगा
पीसीबी को शुक्रवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है, जो कि दौरे के नियमों और शर्तों को रेखांकित करता है जो सितंबर तक चलेगा। प्रमुख कोच और मुख्य चयनकर्ता, मिस्बाह-उल-हक ने दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। पीसीबी ने खिलाड़ियों को अपने परिवारों को लेने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि वे पहले क्वारंटीन में रहेंगे और फिर ज्यादातर आइसोलेशन में।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk