टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच पाक टीम के हाथ से निकल गया है। कंगारुओं ने पाकिस्तान को एक पारी और 18 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान के लिए यह हार भले ही शर्मनाक हो लेकिन एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के लिए यह मैच यादगार बन गया। पाक बल्लेबाज अजहर अली ने मेलबर्न स्टेडियम में भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को पीछे कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
पहले एशियाई बल्लेबाज
अजहर अली मेलबर्न स्टेडियम में दोनों पारियों में मिलाकर सबसे ज्यादा 248 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मैच की पहली पारी में 205 और दूसरी पारी में 43 रनों की पारी खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था। जिन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पहली पारी में 169 और दूसरी पारी में 54 रन बनाकर 223 रन जोड़े थे।
वर्ल्ड रिकॉर्ड है इंग्लिश बल्लेबाज के नाम
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो इस ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरबर्ट सटक्लिफ के नाम है। जिन्होंने साल 1925 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियों में कुल 303 रन अपने नाम कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया जो अब तक नहीं टूटा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk