सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके से कुछ ही दूरी पर मंगला फ्रंट के पास हाल ही में आर्मी के एक हिंदू जवान की मौत हुई। करीब 27 साल के लांस नायक लाल चंद राबड़ी की ड्यूटी के दौरान मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं लोग इस जवान की मौत को लेकर दुखी हैं। इन दिनों जवान लाल चंद राबड़ी की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लाल चंद राबड़ी पीओके से पहले वजीरिस्तान के आदिवासी इलाके में तैनात थे।
परिवारिक हालात कमजोर
लाल चंद पाक के सिंध प्रांत में बादिन जिले के इस्माइल खान नौटखनी गांव के निवासी थे। वजीरिस्तान पोस्टिंग से वापस आने के बाद लाल चंद ने अपने देश प्रेम का ऐलान किया था। उनका कहना था कि हमारे देश के बच्चों और लोगों को नुकसान पहुंचाने वालों से मैं खून के एक-एक कतरे का बदला लूंगा। लाल चंद राबड़ी के अंदर देश प्रेम की भावना बचपन से ही थी। उनकी परिवारिक हालात बहुत कमजोर रही। 2009 में उन्होंने मैट्रिक परीक्षा पास की।
हौसलों को सलाम कर रहें
इसके बाद वह सेना में भर्ती होने के लिए बादिन चले गए थे। इस दौरान उन्होंने पहले अपने घरवालों को भी नहीं बताया था। सेना में नौकरी के साथ ही उन्होंने स्नातक किया। इसके बाद लाल चंद राबड़ी अपने भाइयों को भी सेना ज्वाइन करने के लिए मोटिमेट कर रहे थे। पाकिस्तान में लोग लाल चंद राबड़ी को हीरो बता रहे हैं। उनके हौसलों की लोग तारीफ कर उनको सलाम कर रहे हैं। हालांकि इस वायरल कहानी की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
तस्वीरों में देखें वाइट हाउस छोड़ने के बाद आजकल क्या कर रहे हैं ओबामा
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk