डॉक्टर साहब मुआवजा दो
खबरों की मानें तो पाकिस्तान की एक महिला ने पशु चिकित्सक पर मुकदमा कर उससे 2.5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। इस महिला का आरोप है कि डॉक्टर की लपरवाही के कारण उसकी दो महीने की बिल्ली मर गई। पेशे से वकील और बिल्ली की मालकिन सुनदस हुरैन ने कहा कि वह अपनी पालतू बिल्ली को सामान्य जांच के लिए डॉक्टर फैसल खान की क्लीनिक ले गई थी। वहीं पर उन्होंने बिल्ली को भर्ती कर लिया और अगले दिन आने को कहा। हुरैन अपनी बिल्ली को घर तो ले आई, लेकिन वह घर आते ही बीमार पड़ गई। महिला काफी घबरा गई और वह बिल्ली को दूसरे डॉक्टर के पास ले गई लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें : यह बिल्ली करती है घोड़े की सवारी, देखें वीडियो
ठंड से मर गई बिल्ली
बिल्ली की मालकिन का कहना है, वह दूसरे डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने हैरान करने वाली बातें बताईं। उन्होंने महिला को बताया कि बिल्ली को कम तापमान में रखा गया था, जो स्तनपायी के लिए सही नहीं होता। यही वजह है कि बिल्ली उतनी ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाई और मर गई। स्थानीय अदालत को दिए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिल्ली की मौत का कारण उसका बहुत ठंडक में रहना, निर्जलीकरण और भूखा रहना बताया गया है। महिला ने डॉक्टर खान और उनके एक कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनसे 2.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का मुआवजा मांगा है। उन्होंने सभी आरोपियों को जेल भेजने की भी मांग की है।
Weird News inextlive from Odd News Desk