इस्लामाबाद (एएनआई)। दिल्ली रीजनल सिक्योरिटी डाइलाॅग के एक दिन बाद पाकिस्तान में यह बैठक हाे रही है। भारत की बैठक में ईरान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान तथा उज्बेगिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शामिल हुए थे। दोनों देशों में बैठक का मुख्य मुद्दा अफगानिस्तान है।


अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भी बैठक में
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी तथा वहां के नेशनल सिक्योरिटी अडवाइजर (एनएसए) मोईद युसूफ 'ट्रोइका प्लस' बैठक की अध्यक्षता करेंगे। डाॅन की रिपोर्ट के मुताबिक, चारों देशों के प्रतिनिधि अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से भी मुलाकात करेंगे। मुत्तकी बुधवार को ही इस्लामाबाद में पहुंच चुके हैं।


तालिबान को मान्यता देने पर जल्दी नहीं
तालिबान के अगस्त में काबुल पर काबिज होने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की पाकिस्तान में पहली यात्रा है। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि ट्रोइका प्लस में विशेष प्रतिनिधि मुत्तकी से मुलाकात करेंगे। इस वार्ता इस समय हो रही है जब तालिबान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मान्यता चाहता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान सरकार को कोई भी वैधता देने की जल्दी में नहीं है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय उनके वादों को पूरा करने पर नजर बनाए हुए है।

International News inextlive from World News Desk