कितनी घातक है हत्फ 9 मिसाइल
पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल क्षमता को बढ़ाते हुए हत्फ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल के लांच होने से पाकिस्तान की युद्धक क्षमता में बढोत्तरी हुई है. पाकिस्तानी सेना के मुताबिक इस मिसाइल को नस्त्र के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि इस मिसाइल को अल्ट्रामॉर्डन टेक्नोलॉजी मल्टी ट्यूब लांचर की मदद से साल्वो मोड के साथ लांच किया गया है. यह मिसाइल त्वरित रिस्पॉंस, अचूक निशाना लगाने और खतरे की स्थिति में पूर्ण प्रतिरोध अवेलेबल कराने की क्षमताओं से लैस है.
वैज्ञानिकों को दी गई बधाई
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रेसीडेंट जनरल रशद महसूद ने इस वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. गौरतलब है कि इस मिसाइल के सक्सेसफुल लांच होने से पाकिस्तान की सुरक्षा में एक और अचीवमेंट मिल जाता है. जनरल रशद ने इस मिसाइल के सक्सेसफुल लांचिंग में जुटे लोगों की प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की. पाकिस्तान के प्रेसीडेंट ममनून हुसैन के साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी इस मिसाइल के सफल परिक्षण की सराहना की है.
देश की रक्षा में काबिल हैं अधिकारी
Hindi News from India News Desk
International News inextlive from World News Desk