1 : पाकिस्तान की पहली महिला पीएम बेनजीर भुट्टो
हत्या की जगह - रावलपिंडी में चुनावी रैली से लौटते वक्त काफिले पर आत्मघाती हमला।
किसने मारा - तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान के आतंकी बिलाल ने पिस्टल से गोली मारी फिर खुद को बम से उड़ा लिया।
हत्या की वजह - चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के साथ मिलकर भुट्टो की 'मुजाहिद्दीन-ए-इस्लाम' के खिलाफ एक्शन की योजना थी।
https://img.inextlive.com/inext/benazir-bhutto_i_160118.jpg
2 : देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी
हत्या की जगह - सफदरजंग रोड, नई दिल्ली प्रधानमंत्री के आवास पर जानलेवा हमला हुआ। 
किसने मारा - इंदिरा के गार्ड सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने उन्हें गोली मार दी थी। 
हत्या की वजह - तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर में सेना को आपरेशन की मंजूरी दी थी। इस कार्रवाई में स्वर्ण मंदिर का एक गुंबद टूट गया था। इस कारण सिख समुदाय उनसे बुरी तरह चिढ़ गया। इस कार्रवाई के बाद बहुत सारे सिख चरमपंथी विचारधारा से जुड़ गये थे। इसमें उनके गार्ड भी शामिल थे।
https://img.inextlive.com/inext/indira%20gandhi_i_160118.jpeg
3 : देश के सबसे युवा पीएम राजीव गांधी
हत्या की जगह - श्रीपेरंबदूर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला हुआ। 
किसने मारा - तेनमोज्ही राजारत्नम एक मानव बम बन कर रैली में पैर छूने के लिए झुकी और बम का बटन दबा दिया। 
हत्या की वजह - एक ओर राजीव ने अस्थाई श्रीलंकाई तमिलीयंस के लिए एक अलग प्रांत बनाने की बात कही तो एक ओर श्रीलंका में अपनी शांति सेना भेज दी तमिल और श्रीलंकाईयों के बीच शांति स्थापित हो सके पर इस सेना ने वहां पहुंचते ही लोगों को मारना शुरु कर दिया। लोग चिढ़ गये।
https://img.inextlive.com/inext/rajiv-gandhi_i_160118.jpg
4 : इजराइल के पीएम यित्झाक रॉबिन
हत्या की जगह - तल अवीव में एक रैली के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। 
किसने मारा - एक यहूदी विचारधारा के चरमपंथी यीगल अमिर ने इन्हे मारा। 
हत्या की वजह - यहूदी चरमपंथीयों को फिलिस्तीन के साथ इनका शांति प्रस्ताव मंजूर नहीं था। 

1 : पाकिस्तान की पहली महिला पीएम बेनजीर भुट्टो
हत्या की जगह - रावलपिंडी में चुनावी रैली से लौटते वक्त काफिले पर आत्मघाती हमला।
किसने मारा - तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान के आतंकी बिलाल ने पिस्टल से गोली मारी फिर खुद को बम से उड़ा लिया।
हत्या की वजह - चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के साथ मिलकर भुट्टो की 'मुजाहिद्दीन-ए-इस्लाम' के खिलाफ एक्शन की योजना थी।

बेनजीर भुट्टो सहित दुनिया के पांच नेता जिनकी हत्‍या चरमपंथियों ने की

2 : देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी
हत्या की जगह - सफदरजंग रोड, नई दिल्ली प्रधानमंत्री के आवास पर जानलेवा हमला हुआ।
किसने मारा - इंदिरा के गार्ड सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने उन्हें गोली मार दी थी।
हत्या की वजह - तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर में सेना को आपरेशन की मंजूरी दी थी। इस कार्रवाई में स्वर्ण मंदिर का एक गुंबद टूट गया था। इस कारण सिख समुदाय उनसे बुरी तरह चिढ़ गया। इस कार्रवाई के बाद बहुत सारे सिख चरमपंथी विचारधारा से जुड़ गये थे। इसमें उनके गार्ड भी शामिल थे।

बेनजीर भुट्टो सहित दुनिया के पांच नेता जिनकी हत्‍या चरमपंथियों ने की

3 : देश के सबसे युवा पीएम राजीव गांधी
हत्या की जगह - श्रीपेरंबदूर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला हुआ।
किसने मारा - तेनमोज्ही राजारत्नम एक मानव बम बन कर रैली में पैर छूने के लिए झुकी और बम का बटन दबा दिया।
हत्या की वजह - एक ओर राजीव ने अस्थाई श्रीलंकाई तमिलीयंस के लिए एक अलग प्रांत बनाने की बात कही तो एक ओर श्रीलंका में अपनी शांति सेना भेज दी तमिल और श्रीलंकाईयों के बीच शांति स्थापित हो सके पर इस सेना ने वहां पहुंचते ही लोगों को मारना शुरु कर दिया। लोग चिढ़ गये।

बेनजीर भुट्टो सहित दुनिया के पांच नेता जिनकी हत्‍या चरमपंथियों ने की

4 : इजराइल के पीएम यित्झाक रॉबिन
हत्या की जगह - तल अवीव में एक रैली के दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
किसने मारा - एक यहूदी विचारधारा के चरमपंथी यीगल अमिर ने इन्हे मारा।
हत्या की वजह - यहूदी चरमपंथीयों को फिलिस्तीन के साथ इनका शांति प्रस्ताव मंजूर नहीं था। 

बेनजीर भुट्टो सहित दुनिया के पांच नेता जिनकी हत्‍या चरमपंथियों ने की

International News inextlive from World News Desk