कानपुर। पाकिस्तान ने बुधवार को सतह से सतह तक मार करने वाला बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफल प्रशिक्षण किया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दी। आईएसपीआर ने बताया कि इस मिसाइल की रेंज 290 किलोमीटर है।  आईएसपीआर ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का रात में सफलतापूर्वक परिक्षण किया है। इसकी रेंज 290 किलोमीटर है। चेयरमैन जॉइंट्स चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी और सर्विसेज चीफ्स ने सफलतापूर्वक परिक्षण के लिए टीम को बधाई दी है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सफल मिसाइल परीक्षण करने वाली टीम में शामिल सभी लोगों की सराहना भी की है।'  बता दें कि आईएसपीआर ने अपनी ट्वीट के साथ परिक्षण का एक वीडियो भी शेयर किया है।

प्रधानमंत्री इमरान खान दे रहे हैं चेतावनी
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों लगातार दुनिया को इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु हथियारों से संपन्न है, अगर दोनों के बीच लड़ाई हुई तो दुनियाभर में इसका असर पड़ेगा। इसी बीच, अब पाकिस्तान ने इस तरह का मिसाइल टेस्ट किया है। इसके अलावा पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर या नवंबर में जंग हो सकती है। पाकिस्तान के रावलपिंडी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर एक आखिरी लड़ाई लड़ने का समय आ गया है और भारत के साथ इस बार पाकिस्तान का अंतिम जंग होगा। वहीं, पाकिस्तान ने बुधवार को सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए कराची के तीन एयरस्पेस को 31 अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की थी। माना जा रहा था कि पाकिस्तान मिसाइल टेस्ट के लिए ही उन हवाई क्षेत्रों को बंद करने का निर्णय लिया था।


भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन यह लोकसभा में पेश हुआ और शाम को यहां से भी हरी झंडी मिली गई। प्रस्ताव पास होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। भारत सरकार के इसी फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया है।

 

International News inextlive from World News Desk