एनएससी मीटिंग के बाद शांति की अपील
पाकिस्तान सरकार द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने भारत से शांति की अपील की है. पाकिस्तान ने भारत से तीन अक्टूबर के बाद से हो रही गोलीबारी को रोकने की अपील की है. इसके साथ ही शरीफ ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा इस शांति की अपील का गलत मतलब बिलकुल भी नही निकालना चाहिए. उन्होंनें कहा कि वह दोनों तरफ से मरे हुए लोगों और उनके परिवारों के लिए दुखी हैं. इसके साथ ही शरीफ ने कहा कि भारत को संघर्षविराम समझौते का सम्मान करना चाहिए.
पहले न्यूक्लियर अब शांति
पाकिस्तान इससे पहले भारत को न्यूक्लियर वॉर की धमकी देने की कोशिश कर चुका है. कल शाम पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने कहा था कि भारत को ध्यान रखना चाहिए कि दो न्यूक्लियर शक्ति संपन्न राष्ट्रों के बीच तनाव घातक हो सकता है. इसके बाद नवाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग के बाद नवाज शरीफ ने शांति की अपील की है.
देर रात से रुकी गोलीबारी
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk