इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक दिन में 2 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,665 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय कोरोना वायरस का संक्रमण 374,173 हो गया। वहीं इस दाैरान 59 और लोगों ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया है। इस तरह से देश भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 7,662 हो गई है। वहीं अब तक इस बीमारी की वजह से लगभग 329,828 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1,653 की हालत गंभीर है। सक्रिय कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 37,683 है, जो सितंबर में 6,000 से कई गुना अधिक है।
पाकिस्तान में जानें कहां हैं कितने मामले
पाकिस्तान के सिंध में 162,227 मामले, पंजाब में 114,010 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 44,097 मामले, इस्लामाबाद में 26,569 मामले, बलूचिस्तान में 16,744, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 6,000 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 42626 केस दर्ज किए गए हैं। अब तक पाकिस्तान ने 5,180,026 परीक्षण किए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 38,983 शामिल हैं।मंत्रालय ने कहा कि मामलों की सकारात्मकता दर 6.8 फीसदी थी।
International News inextlive from World News Desk