कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान के नॉर्थ- वेस्ट बलूचिस्तान में तेज विस्फोट होने की खबर सामने आई है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विस्फोट में मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 24 हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में ट्रेन के पहुंचने से ठीक पहले हुआ। इस स्टेशन पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। पुलिस और रेस्क्यू टीम विस्फोट वाली जगह पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल में इमरजेंसी लगा दी गई है। घायलों के इलाज के लिए एक्स्ट्रा डॉक्टर्स और हेल्पर्स की टीम को भी बुलाया गया है।
क्या बोले अधिकारी
पाकिस्तान के रेलवे अधिकारियो के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर पहुंचने वाली थी। मीडिया से बातचीत में अधिकारियों ने कहा कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ऑपरेशन क्वेटा में एसएसपी मुहम्मद बलूच ने मीडिया को जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन पर हुआ विस्फोट सुसाइडल लग रहा है। हालांकि उनका कहना है कि जांच जारी है। मरने वालों की संख्या को लेकर एसएसपी का कहना है कि इस विस्फोट में 24 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 40 लोग घायल हैं।
शहर में सुनाई दी विस्फोट की आवाज
रेलवे पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर हुआ, जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी। रेलवे स्टेशन पर हुआ विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज शहर में दूर-दूर तक सुनाई दी। इसके साथ ही विस्फोट की वजह से प्लेटफॉर्म की छत को भी नुकसान पहुंचा। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड ने भी विस्फोट वाली जगह की छानबीन की। एसएसपी का कहना है कि वो जल्द ही पता लगा लेगें की विस्फोट कैसे हुआ।
International News inextlive from World News Desk