कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अमेरिकी चुनावों में जीत हासिल करने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाईयां मिल रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई दी, जिसको लेकर शहबाज शरीफ फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ट्रंप को बधाई दी थी, जबकि पाकिस्तान ने X पर बैन लगा रखा है। इस पर लोगों का कहना है कि जब पाकिस्तान में एक्स बैन है तो देश के प्रधानमंत्री इस पर पोस्ट कैसे कर सकते हैं।
Congratulations to President-elect Donald Trump on his historic victory for a second term! I look forward to working closely with the incoming Administration to further strengthen and broaden the Pakistan-U.S. partnership. @realDonaldTrump
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 6, 2024
क्या है पोस्ट में
शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत व व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।" इसके साथ ही पाकिस्तान के पीएम की पोस्ट के नीचे एक कम्युनिटी नोट भी लिखकर आ रहा है। इस नोट में लिखा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री एक वीपीएन के जरिए प्लेटफॉर्म तक पहुंच रहे हैं। यह पाकिस्तान के कानून के मुताबिक राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। दरअसल पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते इसी साल अपने देश में एक्स को बैन कर दिया था। हालांकि वीपीएन के जरिए लोग अब भी इस प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं। पीएम की पोस्ट को लेकर अब इंटरनेट मीडिया पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भी वीपीएन का यूज करके डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। आपको बता दें कि पाकिस्तान में वीपीएन का यूज करना भी इलीगल है और इस पर सजा का भी कानून है। हालांकि पाकिस्तानी पीएम पहले भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते रहे हैं।
क्या एलन मस्क को खुश करना चाहते हैं शहबाज
पाकिस्तान में एक्स पर बैन है, जिसके मालिक एलन मस्क हैं। ट्रंप की जीत में भी एलन मस्क का बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने ट्रंप के लिए प्रचार करने के साथ-साथ खूब पैसा खर्च किया। ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क की हर तरफ चर्चा हो रही है और वो ट्रंप के साथ कई देशों के प्रेसीडेंट्स से बात भी कर चुके हैं। ऐसे में लोग सवाल ये भी कर रहे हैं कि कहीं शहबाज शरीफ एलन मस्क को खुश करने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं। बता दें कि अभी तक शहबाज शरीफ और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बात नहीं हुई है।
इमरान खान ने जेल से दी बधाई
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं। हालांकि उन्होंने जेल से ही ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी। इमरान ने लिखा- मेरी और पीटीआई की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई। सभी बाधाओं के बावजूद अमेरिकी लोगों की इच्छा कायम रही। ट्रंप पाकिस्तान और अमेरिका संबंधों के लिए अच्छे साबित होंगे। हमें उम्मीद है कि वह वैश्विक स्तर पर शांति, मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए प्रयास करेंगे।
International News inextlive from World News Desk