भारत को रोकना चाहिए अतार्किक बल प्रयोग करने से
विदेश मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि सरताज अजीज ने बान की-मून से नियंत्रण रेखा पर स्थिति की चर्चा की. उन्होंने मून को बताया कि ‘पाकिस्तान किसी भी आक्रमण को विफल करने के लिए एकजुट एवं संकल्पबद्ध है. उसने भारत के उकसावों पर पूरे संयम एवं जिम्मेदारी से प्रतिक्रियाएं दी हैं. भारत को एक परिपक्व और तर्कसंगत रुख अपनाने की सलाह दी जानी चाहिए. भारत को सशस्त्र बलों का अतार्किक बल प्रयोग से रोकना चाहिए.’
लंबित विवादों को सुलझाने का भी होना चाहिए रास्ता
सरताज अजीज ने कहा कि भारत-पाकिस्तान क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए, कश्मीर मुद्दे समेत लंबित विवादों को सुलझाने का भी रास्ता होना चाहिए. यूएन पर स्थायी जिम्मेदारी है कि वह कश्मीर के लोगों से किये गये स्वाधीनता के वादे वाले अपने संकल्पों को क्रियांवित करे.’ इस विवाद का शांतिपूर्ण हल यूएन के चार्टर का एक प्रमुख सिद्धांत है.
मून ने जतायी चिंता
पाक के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यूएन चीफ ने नियंत्रण रेखा पर हिंसा में वृद्धि और दोनों ओर नागरिकों की मौतों पर अफसोस जताया. मून ने स्थिति पर नियंत्रण एवं सभी लंबित मुद्दो को समझौतों के जरिये सुलझाने के लिए दोनों पक्षों द्वारा जरूरी कदम उठाये जाने के महत्व पर जोर दिया.’
'भारत से कश्मीर लेकर रहेंगे'
भारत पर फिर से हमला बोलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने भारत से कश्मीर लेने का संकल्प लिया. बिलावल ने शनिवार को कराची के एक जनसभा में कहा, ‘जब मैं कश्मीर (मुद्दे) पर बोलता हूं, तो पूरा हिंदुस्तान चीख उठता है. वे जानते हैं कि जब एक भुट्टो बोलता है, तो उनके (भारतीयों) पास कोई जवाब नहीं होता.’ जिन्ना की कब्र पर समर्थकों के बीच कहा, ‘हम भारत से कश्मीर लेकर रहेंगे.'
भारतीय है अल कायदा का रीजनल चीफ
पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर का दावा है कि भारतीय उप-महाद्वीप में अलकायदा का प्रमुख एक भारतीय है, जिससे वह दो बार मिल चुके हैं. मीर ने कहा कि अलकायदा के रीजनल चीफ असीम उमर से उन्होंने वर्ष 2005 में अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में मुलाकात की थी. अलकायदा के भारतीय उप-महाद्वीप में नये विंग के चीफ ने उनसे कहा कि अलकायदा अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजों पर हमला करेगा, जिसे वह अपने चैनल के लिए फिल्मा सकते हैं, जिसे हामिद ने मना कर दिया. हामिद मीर ने यह दावा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान किया.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk