यह घटना पाकिस्तान की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी ऑफिस के बाहर हुई। इस दौरान तमाम तरह के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर ऑफिस में लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी थी। लोग यहां की अव्यवस्थाओं से परेशान थे। उसी समय यहां के प्राइवेट टीवी चैनल K-21 की महिला पत्रकार साइमा कनवाल वहां पहुंचीं और जनता की समस्याओं को उजागर करते हुए अपनी लाइव रिपोर्टिंग शुरु की। साइमा के ऐसा करने पर यहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने पहले तो उन्हें और उनके कैमरामैन को धमकाया कि ये सब न दिखाएं। इसके बाद भी साइमा जनता के हित में अपना काम करती रहीं।

कराची में लाइव कवरेज कर रही महिला पत्रकार के साथ गार्ड ने किया कुछ ऐसा कि पूरा पाकिस्‍तान हो रहा शर्मिंदा!

इसके कुछ देर बाद जब सइमा ने इस ऑफिस में फैली अराजकता का हवाला देते हुए सुरक्षा गार्डों से ही सवाल दाग दिए। साइमा द्वारा गार्डों की मनमानी उजागर करने पर इन सुरक्षाकर्मियों ने साइमा और उनके कैमरामैन के साथ बदतमीजी और धक्कामुक्की की। साइमा भी अपने सवालों के साथ अड़ी रहीं। यहां के गार्डों द्वारा पब्लिक के प्रति किए जा रहे गलत बिहेवियर को जब साइमा ने हाईलाइट किया एक सुरक्षा गार्ड ने इस महिला पत्रकार को कैमरे के सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया। इस वीडियो में आप खुद देखें कि कैसे पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मी जर्नलिस्ट और आम लोगों के साथ पेश आते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk