भारत का स्टेज किया नाटक है पठानकोट हमला
पठानकोट हमले को लेकर भारत आई पाकिस्तान टीम की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य रखे गए हैं। पाकिस्तान जेआईटी की रिपोर्ट कथित तौर पर लीक हो गई है और पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उसमें पठानकोट हमले को ‘भारत का ड्रामा’ कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे साबित हो कि आतंकी पाकिस्तान से पठानकोट में हमले के लिए दाखिल हुए थे। एक और आरोप ये है कि भारतीय अधिकारियों ने पाक की जांच टीम के साथ सहयोग नहीं किया। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को ये रिपोर्ट कुछ दिनों में सौंपी जाएगी।
तंजील अहमद का नाम लेकर भारत को घेरने की कोशिश
पठानकोट एयरबेस का दौरा कर चुके जेआईटी के सदस्यों के द्वारा कहा जा रहा है कि पठानकोट हमला पाकिस्तान के खिलाफ 'शातिराना दुष्प्रचार' के सिवा कुछ नहीं था क्योंकि भारतीय अथॉरिटीज इस मामले कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश कर सकीं। वहीं भले ही भारत ने ये साफ कर दिया है कि हाल ही मारे गए एनआईए के अफसर तंजील अहमद पठानकोट मामले की जांच में शामिल नहीं थे, फिर भी पाकिस्तान की जेआईटी ने कहा कि उनकी हत्या से यह साबित होता है कि हमला भारत का नाटक था।
हमलावर हुआ विपक्ष
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk