इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर उनके समर्थक अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस संबंध में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) गुरुवार को शाम 4 बजे सार्वजनिक सभा करने जा रही है। हालांकि इसके लिए इस्लामाबाद प्रशासन की ओर से परमिशन नहीं मिली है। प्रशासन ने गुरुवार को तरनोल में होने वाली सभा के लिए नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) को रद कर दिया है। तरनोल इस्लामाबाद से लगभग 3 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटा शहर और उपनगर है। इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त ने खुफिया समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जहां यह निर्णय लिया गया। जिले ने तर्क दिया कि धार्मिक संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन की मांग की थी और कहा कि इन परिस्थितियों में सार्वजनिक सभा के लिए परमिशन नहीं दी जा सकती है।
संवैधानिक और कानूनी अधिकार
एआरवाई न्यूज ने रिपोर्ट की है कि प्रशासन द्वारा एनओसी रद करने के बावजूद, पीटीआई इस्लामाबाद के अध्यक्ष आमिर मुगल ने कहा कि सार्वजनिक सभा अभी भी तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक आयोजित करने का फैसला किया है और उन्हें "शांतिपूर्ण" राजनीतिक संघर्ष में शामिल होने का संवैधानिक और कानूनी अधिकार है। आमिर मुगल ने 22 अगस्त को शाम 4 बजे शांतिपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए जनता को आमंत्रित किया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को राजधानी शहर में तहरीक-ए-इंसाफ की सार्वजनिक सभा के लिए एनओसी रद करने के मुख्य आयुक्त के आदेश को अमान्य घोषित कर दिया।
International News inextlive from World News Desk