अमरीकी भूगर्भ विज्ञान केंद्र (यूएसजीस) के मुताबिक रिक्टर पर भूकंप की तीव्रता 7.7 थी।
इसका केंद्र काबुल से 256 किलोमीटर उत्तर पूर्व में हिंदूकुश की पहाड़ियों में स्थित था।
भूकंप के झटके भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में महसूस हुए।
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा, पेशावर, इस्लामाबाद और पाकिस्तान पंजाब में भूकंप के झटके महसूस हुए।
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में इस्लामाबाद, काबुल और श्रीनगर की कई इमारतों में आई दरारें देखी जा सकती हैं।
दिल्ली समेत भारत और पाकिस्तान के कई शहरों में लोग इमारतों से बाहर भागे और सड़कों और आसपास खुली जगहों पर नज़र आए।
दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गई और उसके बाद बहुत ही धीमी गति से चलाई जा रही है।
फ़िलहाल इससे जानमाल के नुक़सान की जानकारी नहीं मिली है।
International News inextlive from World News Desk