कानपुर। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान देश में फिजूलखर्ची को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया 'जियो टीवी' के मुताबिक, जब से इमरान खान ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है, तब से अब तक वे अपने घर से पीएम आवास तक आने-जाने के लिए हेलिकॉप्टर (चॉपर) का इस्तेमाल करते हैं। इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने की है। बता दें कि पीएम आवास और इमरान खान के निजी घर के बीच की दूरी 15 किलोमीटर है और इतनी कम दूरी होने के बावजूद पीएम इमरान हेलिकॉप्टर से यात्रा करते हैं। इसी बात को लेकर इमरान खान विवादों में घिर गये हैं। लोगों का कहना है कि इमरान ने सरकारी खर्चे कम करने का वादा किया था, उसका क्या हुआ?
55 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च
दरअसल, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अधिकारियों तथा नेताओं के सरकारी पैसे को अपने मन से खर्च करने और विदेशी या घरेलू यात्रा के लिए विशेष विमानों और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया। देश में इमरान के इस फैसले की खूब तारीफ हुई थी। द न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने अपने इस बयान के साथ यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पीएम आवास से निजी घर तक हेलिकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। इसके बाद उन्होंने दावे के साथ कहा कि यह खर्च रोड से जाने की तुलना में काफी कम है।
सोशल मीडिया पर बवाल
बता दें कि हेलिकॉप्टर के खर्च वाली बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। लोगों ने तरह तरह की टिप्पणियां कर इमरान के मजे लिए हैं। ट्विटर पर एक युवती ने लिखा है, 'मैं सोच रही हूं कि अपनी कार बेच दूं और हेलिकॉप्टर खरीद लूं। कम से कम खर्चा कम हो जाएगा।'
इस वजह से UN जनरल असेंबली में नहीं जाएंगे पाक पीएम
अमेरिका द्वारा उठाये गए आतंकवाद के मुद्दे पर भड़का पाकिस्तान
International News inextlive from World News Desk