पाकिस्तान में चाहिए दीपावली पर छुट्टी
पाकिस्तान में हिंदु अल्पसंख्यक के हितों की बात करने वाली संस्था पाकिस्तान हिंदु काउंसिल के मुख्य संरक्षक डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने सरकार से दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की है. गौरतलब है कि डॉक्टर रमेश वंकवानी रूलिंग पार्टी के सांसद भी हैं. वंकवानी ने कहा कि सरकार द्वारा छुट्टी घोषित करने से पाकिस्तानी हिंदुओं में अपने समुदाय से अलग होने का अहसास कम किया जा सकता है.
पाकिस्तानी अखबार से क्या कहा वंकवानी ने
डॉक्टर रमेश वंकवानी ने पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू में कहा 'हम देशभक्त पाकिस्तानी हैं और अपने वार्षिक पर्व पर सार्वजनिक अवकाश हमारा संवैधानिक अधिकार है.' इसके साथ ही डॉक्टर वंकवानी ने कहा कि वह इस बारे में नेशनल असेंबली में मुद्दा उठाएंगे. इसके बाद डॉक्टर वंकवानी ने कहा 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के मुद्दों के समाधान में किसी भी राजनीतिक पार्टी की दिलचस्पी नहीं है. मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, म्यामांर और बांग्लादेश सहित दुनिया के 100 से अधिक देशों में दीपावली पर आधिकारिक अवकाश होता है. लेकिन पाकिस्तान में इस दिन कार्यालय ना जाने वाले हिन्दुओं को अनुपस्थित घोषित कर दिया जाता है. दीपों का पर्व दीपावली 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा.
विशेष सहायता पैकेज की मांग
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk