पेशावर (पीटीआई)। लंबे समय से चल रही जद्दोजहद के बाद अब पाकिस्तान में बालीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घरों को संरक्षित करने का रास्ता साफ हो गया है। इन दोनों इमारतों की खरीद के लिए सरकार ने 2.30 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। दोनों ही घरों के मालिकों को अंतिम नोटिस भी जारी कर दिए गए। पाक की सरकार ने इन दोनों ही प्रख्यात अभिनेताओं के पुश्तैनी घरों का संरक्षण कर संग्रहालय बनाने के निर्देश दिए हैं।
बेचे जा चुके हैं घर
ये दोनों ही घर बेच दिए गए थे, इसलिए उनके मौजूदा मालिकों को राजी करने में दिक्कतें आ रही थीं। खैबरपख्तूनख्वा की राज्य सरकार से जारी राशि पेशावर के डिप्टी कमिश्नर के यहां पहुंच चुकी है। प्रांत के पुरातत्व विभाग के निदेशक अब्दुस समद ने बताया कि सरकार इन दोनों ही इमारतों को जल्द अपने कब्जे में लेगी। इसके बाद यहां इसके ढांचे को पुरानी स्थिति में बनाए रखने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कलाकारों को सम्मान
सरकार ने दिग्गज अभिनेताओं के फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के कारण पुश्तैनी घरों को संरक्षित करने का फैसला किया है। राजकपूर का पुश्तैनी घर यहां किस्सा ख्वानी बाजार में है। इसे कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है। दिलीप कुमार का सौ साल पुराना पुश्तैनी घर भी इसी क्षेत्र में है।
पेशावर में जन्में थे दिलीप कुमार
पाकिस्तान के पेशावर में जन्में दिलीप कुमार का असली नाम 'मोहम्मद युसुफ खान' है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। दिलीप नाम उन्हें उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री देविका रानी ने दिया था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk