नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर बैन लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि हाल के महीनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इस एकाउंट को पहले जुलाई में भी रोक दिया गया था लेकिन इसे फिर से एक्टिव कर दिया गया था मगर आज भारत में फिर से एकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया। टि्वटर एकाउंट खोलने पर मैसेज आता है, "@Govtof Pakistan एकाउंट को कानूनी मांग के जवाब में भारत में रोक दिया गया है।" वर्तमान में, पाकिस्तान सरकार का ट्विटर फीड "@Govtof Pakistan" भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
भारत में 100 से अधिक यू-ट्यूब चैनल बंद
इससे पहले, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए पाकिस्तान स्थित छह चैनलों सहित 16 YouTube समाचार चैनलों को बंद कर दिया था। जून में, भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के अफिशल एकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में इस साल अगस्त में, भारत ने 8 YouTube-बेस्ड न्यूज चैनलों को बैन किया था। जिसमें एक पाकिस्तान से संचालित और एक फेसबुक अकाउंट "फर्जी, भारत विरोधी सामग्री" ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए शामिल है। केंद्र सरकार ने अब तक भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले संपर्क फैलाने के लिए 100 से अधिक यूट्यूब चैनल, 4 फेसबुक पेज, 5 ट्विटर अकाउंट और 3 इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।
National News inextlive from India News Desk