कानपुर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम में एक गलती के कारण इन दिनों शर्मनाक पल का सामना करना पड़ रहा है। मिड-डे के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में प्रांतीय सरकार एक प्रेस मीट का फेसबुक लाइव स्ट्रीम कर रही थी, इसी बीच उसने गलती से लाइव स्ट्रीम में 'कैट फिल्टर' ऑन कर दिया, जिसके बाद नेता सोशल मीडिया पर बिल्ली की तरह नजर आने लगे। इस घटना को लेकर लोग फेसबुक और ट्विटर पर अलग-अलग तरीके से मजाक उड़ाने लगे हैं।


बंदा बिल्ली बना हुआ है

लाइव स्ट्रीम के दौरान फेसबुक पर एक्टिव एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'फिल्टर हटा लो, बंदा बिल्ली बना हुआ है।' इसी कमेंट के बाद यह घटना सोशल मीडिया काफी चर्चा में आ गई। यहां तक यह घटना फिलहाल ट्विटर पर '#BandaBilliBanaHuaHai' से टॉप ट्रेड कर रही है।


सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स

आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग किस तरह से इस घटना का मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि, बाद में प्रशासन की भी इस गलती पर नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने कैट फिल्टर को बंद करने के लिए लाइव स्ट्रीम को तुरंत रोक दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि कई लोगों ने इस घटना का स्क्रीनशॉट ले लिया था। कुछ ही देर बाद ट्विटर पर इस घटना को लेकर भारी संख्या में लोग मीम्स और जोक्स पोस्ट करने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा, 'बिल्ली को किसने बाहर निकाला?'


नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप पर रखा गोलान पहाड़ियों का नाम, इजराइल में 'रामत ट्रंप' नाम से बनाई जाएगी बस्ती

पार्टी ने स्पष्ट किया मामला

बाद में पार्टी ने प्रेस ब्रीफिंग के बारे में ट्विटर पर एक स्पष्टीकरण जारी किया, जो खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री शौकात यूसुफजई द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने इस घटना को एक गलती बताई और कहा कि आगे ऐसी गलती ना हो, इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।'

 

 

 

International News inextlive from World News Desk