कानपुर (इटरनेट डेस्क)। अब जबकि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान टीम का बोरिया बिस्तरा बंध चुका है और वो नॉकआउट राउंड में ही बाहर हो चुके हैं। उलटे पैर पाकिस्तान पहुंचे पाक क्रिकेटर टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। कई लोग बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के सिस्टम पर उंगली उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान में हो रहे क्रिकेट से जुड़े एक पब्लिक इवेंट में पीसीबी की आलोचना करते हुए कुछ ऐसा कह डाला कि अब वो खुद और उनके साथ बैठे तमाम बड़े क्रिकेटर शर्मशार हो रहे हैं।
Car driver of Aishwarya Rai looks more handsome than Abdul Razzaq .pic.twitter.com/336lQyUPKQ
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) November 13, 2023
भद्दे कमेंट के साथ की पीसीबी की तुलना ऐश्वर्या राय से
अब्दुल बाबर आजम को घेरने की कोशिश में पूर्व पाक कप्तान यूनिस खान की तारीफ कर रहे थे। रज्जाक ने कहा, मैं पीसीबी के इरादों के बारे बोल रहा हूं, मैं जब खेल रहा था, तो मुझे पता होता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे नेक हैं। मैनें उनसे बहुत कुछ सीखा, साहस और आत्मविश्वास और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए कुछ अच्छा कर सका। इसके बाद रज्जाक ने कहा कि हमें अपनी नीयत बदलने की जरूरत है। अगर मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और उससे मुझे बड़ा ही नेक और गुणवान बच्चा पैदा हो तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता। ऐसा करने के लिए हमें अपनी नीयत बदलने की जरूरत है।
Shahid Afridi condemning the statement of #AbdulRazzaq about #AishwaryaRai 👍
— M Usman Khan (@ImMUsmanKhan_) November 14, 2023
Good Lala ❤️🇵🇰#CWC23 #INDvsNZpic.twitter.com/RVhXiLhRv1
रज्जाक के इस भद्दे कमेंट पर शाहिद अफरीदी ने भी बजाई ताली
पाक कप्तान बाबर आजम और पीसीबी को कोसते वक्त रज्जाक शायद यह भूल गए कि वो मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय के बारे में कितनी खराब बात कर रहे हैं। इससे भी खराब द्रश्य तब देखने को मिला जब रज्जाक की इस बात को सुनकर शाहिद अफरीदी समेत तमाम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हंसते और ताली बजाते नजर आए। हालांकि शर्मशार करने वाला यह वीडियो वायरल होने के बाद शाहिद अफरीदी ने टीवी डिबेट में कहा कि मुझे बाद में समझ आया कि रज्जाक ने कितनी खराब बात कही है। फिलहाल पूरे सोशल मीडिया पर अब्दुल रज्जाक और शाहिद अफरीदी समेत तमाम पाकिस्तानी क्रिकेटर की जमकर आलोचना हो रही है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk